Rashtra – Bhasha – Hindi | राष्ट्र – भाषा -हिन्दी By Ksemchandra `suman` Free E-Book PDF

Share

यह पुस्तक Rashtra – Bhasha – Hindi | राष्ट्र – भाषा -हिन्दी, Ksemchandra `suman` द्वारा रचित एक प्रसिद्ध पुस्तक है । इस पुस्तक को Unknown ने प्रकशित किया है । आप यह पुस्तक booksinhindi पर निःशुल्क पढ तथा डाउनलोड कर सकते है पुस्तक का कुल भार 8.1 M है ।पुस्तकें ही हमारी सच्ची मित्र होती हैं । ऐसी ही पुस्तकों का विशाल संकलन हम लाए हैं आपके लिए बिल्कुल निशुल्क पढ़ें अथवा डाउनलोड करें । booksinhindi पर हज़ारो अन्य ई-पुस्तकें(E-BOOKS) निशुल्क उपलब्ध है ।
(This famous book Rashtra – Bhasha – Hindi is written by Ksemchandra `suman`. The book is published by Unknown. You can read and download this e-book for free having 8.1 M size.)

Q. हिन्दी राष्ट्रभाषा कब बनी ?

Ans. हिंदी को राजभाषा का दर्जा 14 सितंबर, 1949 को मिला और संविधान के भाग-17 में इससे संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रावधान किए गए। इसी ऐतिहासिक महत्व के कारण 1953 से राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ का आयोजन किया जाता है। हिंदी के प्रोत्साहन की दृष्टि से इस दिवस के आयोजन का महत्त्वपूर्ण स्थान है।

Q.राष्ट्रभाषा से आप क्या समझते हो ?

Ans.किसी भी देश या राष्ट्र द्वारा किसी भाषा को जब अपने किसी राजकार्य के लिए भाषा घोषित किया जाता है या अपनाया जाता है तो उसे राष्ट्र भाषा जाना जाता है। अर्थात जब कोई देश किसी भाषा को अपनी राष्ट्र की भाषा घोषित करता है तो उसे ही राष्ट्र भाषा के लिए जाना जाता है।

Q.राष्ट्रभाषा की आवश्यकता क्यों होती है ?

Ans. राष्ट्र भाषा किसी भी राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ बनाने में उपयोगी होती हैं किसी भी प्रांत का व्यक्ति देशके किसी भी कोने में चला जाय उसे अपने विचार विनिमय में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी क्योंकि उस भाषा को बोलने वाले लोग संपूर्ण देश के विद्यमान रहते हैं। प्रत्येक राष्ट्र की कोई एक भाषा ही राष्ट्र भाषा बनती हैं।

Q. राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है ?

Ans. राजभाषा एक संवैधानिक शब्द है और यह राज काज की भाषा होती है वहीँ राष्ट्रभाषा एक स्वाभाविक तथा जनस्वीकृति से उत्पन्न शब्द है और यह जनता की भाषा होती है।

Q. राष्ट्रभाषा को अंग्रेजी में ऑफिशियल लैंग्वेज कहते हैं क्या ?

Ans. जिसमें केन्द्र सरकार या राज्य सरकार अपने जगह के अनुसार किसी भी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में चुन सकती है। केन्द्र सरकार ने अपने कार्यों के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में जगह दी है।

Q.भारत के कौन-से राज्य में कौन-सी भाषा बोली जाती है ?

Ans. भारत  लगभग हर राज्य में अलग अलग भाषा बोली जाती है इस वेबसाइट पर आपको हम बताएँगे की कौन कौन से राज्य में कौन कौन  सी भाषा बोली जाती है |

क्र.सभारत के राज्य और केंद्र शासित प्रदेशभाषाअन्य भाषा
1जम्मू एवं कश्मीरकश्मीरीडोगरी और हिंदी
2हिमाचल प्रदेशहिन्दीपंजाबी और नेपाली
3हरियाणाहिन्दीपंजाबी और उर्दू
4पंजाबपंजाबीहिन्दी
5उत्तराखंडहिन्दीगड्वाली, कुमाऊनी, उर्दू, पंजाबी और नेपाली
6दिल्लीहिन्दीपंजाबी, उर्दू और बंगाली
7उत्तर प्रदेशहिन्दीउर्दू
8राजस्थानहिन्दीपंजाबी और उर्दू
9मध्य प्रदेशहिन्दीमराठी और उर्दू
10पश्चिम बंगालबंगालीहिंदी, संताली, उर्दू, नेपाली
11छत्तीसगढ़छत्तीसगढीहिन्दी
12बिहारहिन्दीमैथिली और उर्दू
13झारखंडहिन्दीसंताली, बंगाली और उर्दू
14सिक्किमनेपालीहिन्दी, बंगाली
15अरुणाचल प्रदेशबंगालीनेपाली, हिन्दी और असमिया
16नागालैंडबंगालीहिन्दी और नेपाली
17मिजोरमबंगालीहिन्दी और नेपाली
18असमअसमियाबंगाली, हिंदी, बोडो और नेपाली
19त्रिपुराबंगालीहिन्दी
20मेघालयबंगालीहिन्दी और नेपाली
21मणिपुरमणिपुरी,नेपाली, हिन्दी और बंगाली
22ओडिशाओरियाहिंदी, तेलुगु और संताली
23महाराष्ट्रमराठीहिन्दी, उर्दू और गुजराती
24गुजरातगुजरातीहिंदी, सिंधी, मराठी और उर्दू
25कर्नाटककन्नड़उर्दू, तेलुगू, मराठी और तमिल
26दमन और दीवगुजरातीहिंदी और मराठी
27दादरा और नगर हवेलीगुजरातीहिंदी, कोंकणी और मराठी
28गोवाकोंकणीमराठी, हिन्दी और कन्नड़
29आंध्र प्रदेशतेलुगुउर्दू, हिंदी और तमिल
30केरलमलयालम
31लक्षद्वीपमलयालम
32तमिलनाडुतमिलतेलुगू, कन्नड़ और उर्दू
33पुडुचेरीतमिलतेलुगू, कन्नड़ और उर्दू
34अंडमान और निकोबार द्वीपबंगालीहिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम

Rashtra – Bhasha – Hindi Pdf Download free, राष्ट्र – भाषा -हिन्दी पीडीऍफ़ डाउनलोड करें , Books By Ksemchandra `suman`, Ksemchandra `suman` की किताबें डाउनलोड करें , Rashtra – Bhasha – Hindi book in hindi free download, राष्ट्र – भाषा -हिन्दी हिंदी में डाउनलोड करें फ्री

राष्ट्रभाषा की स्थिति,नेशनल लैंग्वेज ऑफ इंडिया,क्यों हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है,राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी, राष्ट्रभाषा का अर्थ, राष्ट्रभाषा की विशेषताएं राष्ट्रभाषा से आप क्या समझते हो,राष्ट्रभाषा की आवश्यकता क्यों होती है,राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है,राष्ट्रभाषा को अंग्रेजी में ऑफिशियल लैंग्वेज कहते हैं क्या,भारत के कौन-से राज्य में कौन-सी भाषा बोली जाती है

Rashtra - Bhasha - Hindi | राष्ट्र - भाषा -हिन्दी

लेखक/ Author :Ksemchandra `suman`
भाषा/ Language :हिंदी | Hindi
पुस्तक का भार / Book Size :8.1 M
पुस्तक की श्रेणी/ Category : साहित्य/ Literature

ऑनलाइन पढ़ें डाउनलोड करें
Share